x
भारतरूस यूक्रेन युद्ध

हजारों छात्र आए वापस, जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है वो सफल होकर रहेगा: मोदी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मालदहिया चौक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वाराणसी में आखिरी चरण में होने वाली वोटिंग से पहले पीएम आज यहां रोड शो निकाल रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस समय दुनिया बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है। इस काल खंड में आप ये भी देख रहे हैं कि संकट चाहे कितना भी गहरा हो भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े और दृढ़ रहे हैं। कोरोना काल में हमारे लाखों नागरिक पूरी दुनिया में फंसे हुए थे। भारत ने ऑपरेशन वंदे भारत चलाकर अपने एक-एक नागरिक को वापस आने में मदद की। अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन दैवीय शक्ति चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से बाहर निकाला। अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक को वापस लाने के लिए भारत दिन रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हजारों छात्रों को हम वापस ला चुके हैं। जो अब भी वहां हैं उन्हें लाने के लिए भारत के जहाज लगातार वहां से उड़ान भर रहे हैं। जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, मुझे विश्वास है कि वो अभियान सफल होकर रहेगा।
मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादी और माफियावादियों को आपको हराना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब गरीब मां कह रही है कि हमने तो मोदी का नमक खाया है। जब एक मां ये शब्द बोलती है तो मेरे लिए वो शब्द नहीं होते हैं। मेरे लिए वो आशीर्वाद होते हैं। मैं मेरी उन गरीब माताओं को कहना चाहता हूं आपने मोदी का या योगी का नमक नहीं खाया है। आपने जो वोट दिया था ना, उस वोट के कारण ये नमक आपके घर तक पहुंचा है। मैं अपनी गरीब माताओं से कहता हूं कि मां नमक आपने नहीं खाया है, नमक तो आपका मैंने खाया है। मां आपने जो मुझे नमक खिलाया है, जीवन भर एक बेटे की तरह मां मैं इस नमक का कर्ज चुकाता रहूंगा।

Back to top button