Close
बिजनेस

जंग के बीच सेंसेक्स 769 अंक टूटा, 16250 के नीचे बंद हुआ Nifty

नई दिल्ली – आज भी शेयर बाजार में सुस्ती जारी रही। दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. बता दें कि रूस-यूक्रेन संकट का बाजार पर दबाव जारी है. तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ है.

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज =का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 252.60 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16,245.40 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार में Titan Company, Maruti Suzuki, Asian Paints, Hero MotoCorp और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Dr Reddy’s Laboratories, ITC, Tech Mahindra, Sun Pharma और UltraTech Cement टॉप गेनर रहे.

इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ था. जेट एयरवेज के नए प्रमोटर जालान कलरॉक कंसोर्टियम ने संजीव कपूर को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की. कुछ दिन पहले, कंपनी ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को सीएफओ नियुक्त किया था.

वहीं वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने शुक्रवार को कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को प्रोडक्शन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट आई है.

Back to top button