Close
भारतविश्व

UN में रूस के खिलाफ वोट ना देने के कारण भारत से नाराज हुआ अमेरिका? S-400 डील में लगा सकता है प्रतिबंध?

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन युद्ध अब भारत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। भारत का रिश्ता पिछले कुछ सालों से सभी देशों के साथ अच्छा बना हुआ है। रूस, अमेरिका, यूक्रेन सब के साथ भारत का रिश्ता अच्छा है। जिससे भारत खुलकर रूस का विरोध भी नहीं कर पा रहा है। इसका असर अब भारत-अमेरिका रिश्तों पर पड़ने लगा है! दरअसल अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इस समय ये विचार कर रहा है कि रूस से एक-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर भारत के खिलाफ काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाए जाएं या नहीं.

यह बात बुधवार को अमेरिकी राजनियक डोनाल्ड लू ने की है. उन्होंने यह ऐसे वक्त पर कहा है, जब अमेरिका की दोनों पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक ने ‘भारत के साथ अमेरिकी संबंध’ पर सुनवाई के दौरान भारत की आलोचना की है. भारत रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में हुए मतदान के दौरान उन 35 देशों में शामिल रहा, जिन्होंने वोट करने से दूरी बनाई है. सांसदों की इस बातचीत में जो चिंता बार-बार सामने आईं, वह थीं भारत-अमेरिका रक्षा सुरक्षा सहयोग और क्या भारत को काटसा के तहत रूस से एस-400 की खरीद के लिए मंजूरी दी जाए या नहीं. लू ने कहा कि बाइडेन प्रशासन अब भी इस मामले में विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि भारत वास्तव में हमारा एक महत्वपूर्ण सुरक्षा पार्टनर है और हम उस साझेदारी को आगे बढ़ाने को महत्व देते हैं.’

अमेरिका इसी हथियार को खरीदने के चलते तुर्की पर प्रतिबंध लगा चुका है, जबकि वो नाटो का सदस्य है. लेकिन भारत पर प्रतिबंध लगाने से लंबे समय से बच रहा है. क्योंकि अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन इस वक्त चीन है और चीन से निपटने के लिए उसका भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना जरूरी है. इससे पहले कई अमेरिकी सांसद इस बात पर जोर देते रहे हैं कि भारत के खिलाफ काटसा के तहत प्रतिबंध ना लगाए जाएं.

भारत ने हाल ही में रूसी मिग-29 लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और टैंक-रोधी हथियारों के ऑर्डर रद्द किए हैं और उन्होंने अनुमान लगाया कि नए प्रतिबंध अन्य देशों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. सरकार ने कांग्रेस के समर्थन से व्यापक वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. भारत उन देशों में से एक है, जो इस बारे में चिंतित हैं.

Back to top button