Kashmira Shah ने सोशल मीडिया से बनाई दूरियां,जाने वजह
मुंबई – एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली हस्तियों में से एक मानी जाती हैं। हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से गायब थीं। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया से लगभग 2 हफ्तों के लिए ब्रेक लिया था। हम जानते हैं आपको यह खबर पढ़कर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दो हफ्ते का ब्रेक लिया था। अब वह वापस आ गई है। मंगलवार को कश्मीरा ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कश्मीरा शाह ने कैप्शन में लिखा, ‘सोशल मीडिया से दूर हुए पूरे दो हफ्ते हो चुके हैं और मुझे फिर से इतना अच्छा और इतना नया महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि हर कोई क्यों चाहता है कि हर कोई अपने बिजनेस को जान सके। कभी-कभी “निजी” होना बहुत अच्छा होता है। मैंने जो किया वो सही था और उनसे मिली जिनसे मैं प्यार करती थी और उनकी परवाह करती थी। मैंने ये सब बिना फोन के किया। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मेरा दोबारा जन्म हुआ हो।’ हर चीज को सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है और हर चीज को कहने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया की बेपरवाह दुनिया में वापस आ गई हूं और यह मेरा आपको जवाब है… मैंने आपको मिस नहीं किया।’