Bedhadak में दिखेंगे शनाया कपूर, लक्ष्य और गुरफ तेह,करण जोहर ने लॉन्च किये तीन नए चेहरे
मुंबई – जान्हवी कपूर और ईशान खट्ट के साथ ‘धड़क’ बनाने वाले जाने माने फिल्ममेककर करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म बेधड़क की घोषणा कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर ने तीन नए चेहरों को बॉलीवुड की दुनिया में लॉन्च किया है। उनकी इस नई फिल्म में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। लंबे समय से फिल्मी गलियारों में शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा थी और अब इस चर्चा पर करण जौहर ने मुहर लगा दी है। शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें साझा करती हैं। फैंस चाहते थे कि वे पर्दे पर आएं। अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है।
करण जौहर (Karan Johar) ने घोषणा की थी कि वह 3 मार्च को 3 नए टैलेंट से लोगों को रूबरू करवाएंगे। अपनी नई फिल्म बेधड़क के अनाउंसमेंट के साथ ही करण ने फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा कर दिया है। सबसे पहले करण जौहर ने लक्ष्य (Lakshya) को इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के नाम का ऐलान किया। शनाया के बाद ही करण जौहर ने गुरफतेह सिंह पीरजादा (Gurfateh Singh Pirzada) को इंट्रोड्यूस किया है।
करण जौहर को बॉलीवुड की लॉन्चिंग मशीन कहा जाता है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट को उन्होंने लॉन्च किया और फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में उन्होंने अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को लॉन्च किया। इसके बाद ‘धड़क’ में उन्होंने श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्ट को लॉन्च किया। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को ‘धड़क’, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया को डायरेक्ट करने वाले शशांक खेतान निर्देशित करेंगे।
लक्ष्य को अपनी फिल्म से लॉन्च करने का फैसला अब करण जौहर के फेवर में ही जा रहा है। आपको बता दें कि पहले करण उन्हें अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से लॉन्च करने वाले थे। उसी समय करण ने साफ कर दिया था कि लक्ष्य का कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है। लक्ष्य ने टीवी सीरियल पोरस में अहम भूमिका अदा किया था। यही वजह है कि बेधड़क की अनाउंसमेंट के साथ ही अब करण को ट्रोल करने वाले लोग भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।