x
लाइफस्टाइल

सावधान! अगर आपके पैरों में हैं नीली नसें, तुरंत Dr को दिखाए, हो सकता है गंभीर समस्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हम अक्सर देखते हैं कि हमारे हाथ- पैरों की त्वचा के ऊपर नीले रंग की उभरी हुई नसें दिखाई देती हैं। कभी कभी ये जांघों पर भी दिखाई देती हैं। कभी आपने गौर किया होगा आपके परिवार के सदस्यों की बांह पर नीली नसें ज्यादा मात्रा में उभरी हुई होंगी और साथ ही साथ हाथ में सूजन भी आती होगी। थोड़ी बहुत नसें दिखना आम है और ये सभी के साथ होता है, लेकिन अगर नसें अप्रत्याशित तौर पर ज्यादा दिख रही हैं तो संभव है कि आप वेरिकोज वेन्स का शिकार हो रहे हैं।

कई लोग ऐसे हैं, जो चाहते हैं उनकी स्किन पतली हो जाए, ताकि हाथों की नसें दिखने लगें. हाथों की नसें दिखाने के लिए वे डाइट और एक्सरसाइज भी करते हैं. वहीं कुछ लोगों के शरीर में बिना कुछ किए सामान्य से अधिक नसें दिखती हैं. ये नसें हाथ, चेस्ट, पैर और बैक मसल्स या अन्य जगह हो हो सकती हैं. लेकिन अगर किसी के पैरों में नसें दिख रही हैं और उनका रंग नीला है, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकती हैं. नीली नसों को वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) कहा जाता है और अधिकतर लोग पैरों की इन वैरिकोज वेन्स को अनदेखा करते हैं, जिससे आगे चलकर समस्या बढ़ सकती है. अगर आपके पैरों में भी नीली नसें दिखती हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस आर्टिकल में वेरिकोज नसें क्या होती हैं, कारण, साइड इफेक्ट और इलाज के बारे में बताएंगे.

दरअसल जब लगातार खड़े होने या घूमने से शरीर के निचले हिस्से की नसों में खून का दबाव बढ़ जाता है तो इससे नसें प्रभावित होने लगती हैं। त्वचा की सतह के नीचे उभरती हुई नीली नसें दिखने लगती हैं। यह बीमारी धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है। सामान्य रूप से देखें तो वैरिकोज वेन्स पैरों की नसों में सूजन को कहते हैं लेकिन असल में ये एक खतरनाक बीमारी है। वैरिकोज वेन्स को वैरिकोसेस और वैरिकोसिटिज भी कहते हैं। इस रोग में पैरों की नसें फैली हुई, बढ़ी हुई और फूली हुई नजर आती हैं। कई बार तो इन नसों में इतनी सूजन आ जाती है कि ये पैरों से बाहर उभर आती हैं। वैरिकोज वेन्स में अमूमन नसों में बहने वाले ब्लड का रंग बदला दिखाई देता है। इस दौरान ये गहरी नीली, बैंगनी और लाल रंग की नजर आ सकती हैं।

क्या होती हैं वैरिकोज वेन्स-
वैरिकोज वेन्स मुख्यत: हाथ, पैर, एड़ी, टखने और पंजे में दिखाई देती हैं. यह सूजी हुई और अधिक मुड़ी हुई वो नसें होती हैं, जो नीले या गहरे बैगनी रंग की होती हैं. ये देखने में उभरी हुई होती हैं. इन नसों के आसपास स्पाइडर वेन्स (Spider veins) होती हैं. ये नसें लाल और बैगनी रंग की होती हैं, जो दिखने में काफी पतली एवं बारीक होती हैं.

जब स्पाइडर वेन्स, वैरिकोज वेन्स को चारों ओर से घेर लेती हैं, तो उनमें दर्द और खुजली होने लगती है. वैरिकोज नसें ज्यादातर लोगों के लिए खतरनाक नहीं होती, लेकिन कुछ मामलों में इनसे कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

किन कारणों से ऐसी दिखती हैं नसें?
-हेरेडिटी के कारण
-महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान
-डीप वेन थ्रोम्बोसिस जैसी किसी बीमारी के दौरान
-मोटापा बढ़ जाने पर
-ब्लड प्रेशर में फ्लक्चुएशन होने पर
-लंबे समय तक खड़े या एक ही तरह का काम करने पर
-किसी दवा के रिएक्शन की वजह से
-किसी तरह की बीमारी के कारण
-किसी तरह के फूड रिएक्शन के कारण

वैरिकोज वेन्स के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं –
गहरी बैंगनी या नीली दिखने वाली नसें।
-रस्सियों की तरह दिखने वाली मुड़ी और सूजी हुई नसें।
-पैरों में एक दर्द या भारीपन महसूस होना।
-जलन, चीस मचना, मांसपेशियों में ऐंठन और पैरों के निचले हिस्से में सूजन।
-लंबे समय के लिए बैठे या खड़े होने के बाद दर्द होना।
-एक या एक से अधिक नसों के आसपास खुजली होना।
-टखने के पास त्वचा के अल्सर, जिसका अर्थ है कि आपको नस से सम्बंधित एक गंभीर रोग है जिसे इलाज की आवश्यकता है।

Back to top button