x
बिजनेसविश्व

यूक्रेन के तेल डिपो पर रूस ने किया हमला, पुरे शहर को किया तबाह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है। रूस की ओर से अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पास कर रूसी सेना को यूक्रेन से बाहर जाने के लिए कहा है। इसके अलावा यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूक्रेन ने यह भी मान लिया है कि रूसी सेना ने खेरसन शहर पर अपना नियंत्रण कर लिया है। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सभा में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया या। हालांकि भारत ने इस मतदान में भाग नहीं लिया।

रूस ने गुरूवार को दावा किया कि उनके सशस्त्र बलों से यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को बरबाद कर दिया। रूसी के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने आज दावा किया कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 1,600 से अधिक सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। श्री कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा,ह्लऑपरेशन के दौरान कुल 1,612 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तथा 52 रडार स्टेशन शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर ही यूक्रेन के दो फीसदी लोग पड़ोसी देश चले गए हैं। खारकीव में अब भी बहुत तेज पलायन चल रहा है। दिनभर के बम धमाकों और तनाव से लोग परेशान हैं। ऐसे में वे अपना घर-बार छोड़कर किसी और देश में चले जाना चाहते हैं। वहीं इस समय रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ हो रही है। लोग ट्रेन में भरकर सीमावर्ती इलाकों की तरफ जा रहे हैं।

खारकीव में रूस ने भारी बमबारी की है। जानकारी के मुताबिक इस बमबारी में बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन के कई शहरों पर रूस तेज हमले कर रहा है।

Back to top button