x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

तुर्की के हथियार से रूस को गहरी चोट दे रहा यूक्रेन, जानें ड्रोन की खासियत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यूक्रेन पर रूसी हमले का आज आठवां दिन है लेकिन अभी तक रूस ने जैसा सोचा था जंग का परिणाम वैसा नहीं रहा है। यूक्रेन की सेना और लोगों का मनोबल तोड़ने में रूस जहां नाकाम रहा है वहीं उसे जंग में भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस वजह है यूक्रेन के अपने मित्र देशों से मिलने वाले आधुनिक हथियार जिनकी मदद से वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना को कड़ी टक्कर दे रहा है।

यूक्रेनी सेना रूस के खिलाफ जिन हथियारों से जंग लड़ रही है उनमें तुर्की में तैयार हुआ ड्रोन सबसे खास है। अजरबैजान और आर्मीनिया की जंग से चर्चा में आए तुर्की के ये ड्रोन अब यूक्रेन के पास भी पहुंच गए हैं और यूक्रेन जंग में इनका इस्तेमाल कर रहा है। यूक्रेन की वायु सेना ने नष्ट किए रूसी टैंक और मिसाइल बैटरियों की तस्वीर जारी की है जो पुतिन की सेना पर तुर्की निर्मित लड़ाकू ड्रोन के हमले का ताजा सबूत है। पिछले हफ्ते लड़ाई शुरू होने के बाद से यूक्रेन ने दर्जनों रूसी बख्तरबंद वाहनों, मिसाइल प्रणालियों और ट्रकों को नष्ट करने का श्रेय इन बायरकटार नामक ड्रोन विमानों को दिया है। रूसी सेना इन हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रही है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में यूक्रेनी सेना के पास तुर्की में बने ड्रोन के होने और जंग में इस्तेमाल की बात स्वीकार की है। रक्षा मंत्री ने लिखा कि तुर्की में तैयार ड्रोन की खेप यूक्रेन को मिल गई है और जंग में लगा दी गई है। हालांकि जंग में सभी नुकसानों में ड्रोन की भूमिका की पुष्टि करना असंभव है। यह पहली बार नहीं होगा जब तुर्की के बायरकटार विमानों ने युद्ध के मैदान पर महत्वपूर्ण असर डाला है। तुर्की का ये विमान बनाने और तैयार करने में अपेक्षाकृत सस्ता है। हाल के वर्षों तुर्की के सहयोगियों के पक्ष में अजरबैजान और लीबिया में जंग की दिशा बदलने में मदद की है जिसके बाद इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। अब इस मानवरहित लड़ाकू विमान ने तुर्की को यूक्रेन के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में खड़ा कर दिया है।

अंकारा स्थित एक स्वतंत्र तुर्की विमानन विशेषज्ञ अरदा मेवलुतोग्लू ने कहा कि ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को रूसी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली और एक आपूर्ति ट्रेन पर ड्रोन हमलों की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरों में उस विशिष्ट स्थान पर विस्फोट दिखाई दे रहा है जहां यूक्रेन की सेना ने परिवहन ट्रेन को निशाना बनाने का दावा किया था। बायरकटार टीवी-2 विमान का निर्माण तुर्की की कंपनी ने किया है। यह अत्याधुनिक ड्रोन 24 घंटे तक हवा में रह सकता है। इसे टैंक रोधी मिसाइल से लैस किया जा सकता है। साथ ही इसमें जमीन पर हमले के लिए छोटे बम भी लगाया जा सकता है।

Back to top button