मुंबई – Shilpa Shetty ने इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) में नजर आ रही हैं जिसमें हाल ही में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आए. इस दौरान शिल्पा ने रोहित के साथ कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा, रोहित को बुलाती हैं जो सिंगर बादशाह (Baadshah) के साथ बातों में बिजी होते हैं.
शिल्पा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म के जरिए शिल्पा ने कई सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी. शिल्पा इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थी. लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही शिल्पा के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार हो गए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने गैप ले लिया था. अभी शिल्पा फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ले सेतिया लीड रोल में हैं.
शिल्पा, कांच की बोतल को रोहित पर फोड़ देती हैं. वह आगे ये भी कहती हैं कि रोहित पिक्चर दो मुझे. इसके बाद रोहित कहते हैं, पागल है क्या? मेरा सूट खराब कर दिया. शिल्पा फिर बाकी की बोतल को बादशाह के ऊपर तोड़ देती हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, गरम झाली केटली. आता माझी सटक ली. फोड़ दी मैंने बाटली. पंगा नहीं लेने का…क्या?