Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म झुंड देख खूब रोये आमिर खान! आंखों से छलके आंसू – Video

मुंबई – अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की स्क्रीनिंग का एक वीडियो मेकर्स ने जारी किया है. दिग्गज एक्टर आमिर खान ने फिल्म की स्क्रीनिंग मे शामिल हुए. स्क्रीनिंग देखने के बाद वह बेहद इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए. उन्होंने फिल्म के साथ-साथ इसके डायरेक्टर नागराज मंजुले और कास्ट की जमकर तारीफें की.

उन्होंने खास तौर पर चाइल्ड आर्टिस्ट की अदाकारी की तारीफें की. यहां, तक उन्होंने फिल्म की टीम को अपने घर पर आने का निमंत्रण भी दे दिया. अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ को संदीप सिंह और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है. आमिर खान अपने हाथ से आंसू पोछते हुए दिखते हैं. वह कहते हैं, “पहली बार स्टैंडिंग ओवेशन हो रहा है.” इसके बाद फिल्म की कुछ झलकियां दिखती हैं.

फिर आमिर खान कहते है,”मेरे पास कोई शब्द नहीं बोलने को. जो आपने इंडिया का लड़के-लड़कियां का इमोशन जो पकड़ा हैं ना वो अविश्वनीय है. और बच्चों ने जो एक्टिंग किया है ना वो कमाल है. क्या फिल्म बन गई है. यह बहुत ही बेहतरीन फिल्म है. यह अविश्वनीय है. यह बहुत ही यूनीक है.” आमिर इस दौरान बोलते हुए फिर से इमोशन हो जाते हैं.

आमिर खान ने आगे कहा कि उन्होंने अबतक 20-30 साल जो काम किया है ना उस पर फुल स्टॉप लगाती है ये फिल्म. आमिर खान अमिताभ बच्चन की अदाकारी की भी तारीफ करते हैं. वह कहते हैं,”बच्चन साब ने क्या काम किया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. लेकिन यह उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. उनकी सबसे महान फिल्म है.”

Back to top button