x
भारतरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Ukraine से सुरक्षित निकल पाएंगे भारतीय नागरिक, रूस का बड़ा ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – यूक्रेन पर रूस के हमले का बुधवार को सातवां दिन है. सैटेलाइट इमेज में टैंक, ट्रक और बख्तरबंद गाड़ियों का 64 किलोमीटर लंबा काफिला दिखा है. माना जा रहा है कि कीव पर रूस के कब्जे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत में रूस के राजदूत ने कहा है कि खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूस रास्‍ता देगा.

रूस ने कहा कि यूक्रेन के अन्‍य शहरों में फंसे छात्रों को भी रास्‍ता मुहैया कराया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि हमें भारत आपात स्थिति में लोगों को रूसी क्षेत्र से निकालने का अनुरोध मिला है. हम भारत के रणनीतिक सहयोगी हैं और हम संतुल‍ित रवैया अपनाने के लिए भारत के आभारी हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एंबेसी की सलाह, जल्द पोलैंड में दाखिल होने बुडोमिर्ज बॉर्डर पोस्ट पहुंचे

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है- ‘हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए भारत के अनुरोध प्राप्त हुए हैं.’ पोलैंड की राजधानी वॉरसा में स्थित भारतीय दूतावास ने लवीव,तर्नोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पोलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचे. दूतावास ने एडवाइजरी में भारतीयों को शेहनी-मेड्यका सीमा से बचने की सलाह दी है, जहां पर भारी भीड़ है और लोगों को सीमा पार करने के लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है.

Back to top button