x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine war : यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को भी भारत के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्र पंजाब का रहने वाला था. बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को भी एक छात्र की खारकीव में हुई शेलिंग में मौत हो गई थी. बुधवार को जिस भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हुई है, वह पंजाब का रहने वाला था.

ऐसे ही बीते दिन यानी मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी थी. मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था. वह कर्नाटक का रहने वाला था. इधर छात्र की मौत के बाद तमाम सियासी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा कि यदि केंद्र सरकार समय रहते सचेत होकर यूक्रेन से भारतीय छात्रों की निकासी कर लेती, तो आज हजारों की जान पर संकट नहीं मंडराता.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अब तक 2000 से भी कम छात्रों को वहां से भारत लाया गया, जबकि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में 20 हजार से ज्यादा छात्र राजस्थान सहित अन्य राज्यों के हैं. उन्होंने कहा कि, यूक्रेन में भारत के एक छात्र की मृत्यु हो जाना भी केंद्र की नाकामी का हिस्सा है, क्योंकि सरकार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के चुनाव में व्यस्त थी.

Back to top button