Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy birthday Tiger shroff : टाइगर श्रॉफ का असली नाम है कुछ और,जाने क्या है

मुंबई – टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था और कम लोग जानते हैं कि जन्म के समय जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ सोचा था। 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ को उनकी एक्टिंग, डांसिंग और एक्शन स्किल्स के अलावा उनके अनूठे नाम की वजह से भी हर कोई पहचानता है। टाइगर का नाम इतना अनूठा है कि एक बार उनका नाम सुन लेने के बाद शायद ही कोई उन्हें भूल पाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हालांकि जब उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उन्हें टाइगर नाम के साथ लॉन्च किया गया। एक इंटरव्यू में टाइगर ने इसके पीछे का पूरा किस्सा सुनाया था। HT के साथ बातचीत में टाइगर श्रॉफ ने बताया कि जब वह छोटे थे तो उन्हें काटने की आदत थी। वह हर किसी को काटते रहते थे।

टाइगर श्रॉफ ने बताया कि एक बार तो उन्होंने अपने स्कूल टीचर को ही काट लिया था। टाइगर ने बताया, ‘मैंने स्कूल में अपने टीचर को काट लिया था, मुझे इसके लिए सजा भी मिली थी।’ टाइगर एक बहुत अनूठा नाम है और यही वजह थी कि उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी को उस जानवर जैसा फ्लॉन्ट करने की कोशिश की जिसके नाम पर उनका नाम रखा गया है।

Back to top button