Close
ट्रेंडिंग

गले में चेन बांधकर महिला ने प्रेमी संग बनाए संबंध, फिर काटा सिर!

नई दिल्ली – आरोपी महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपने पार्टनर के गले में लगी चेन से उसका गला घोंट दिया. मौत के बाद महिला ने पार्टनर के शरीर के कई टुकड़े कर दिए. उसके सिर को बाल्टी में डालकर छोड़ दिया. और शरीर के दूसरे हिस्सों को अलग-अलग जगह छिपा दिया. इससे पहले कपल ने ड्रग्स लिया था और नशे में ही दोनों ने गले में चेन भी बांध लिया.

यह मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य का है. यहां ग्रीन बे शहर की पुलिस ने एक 24 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम टेलर एस. है. महिला पर जानबूझकर हत्या करने, शव को बुरी तरह नष्ट करने और थर्ड डिग्री यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को पीड़ित का शव ग्रीन बे के एक घर से मिला. खुफिया पुलिस ने कहा कि टेलर को आखिरी बार पीड़ित के साथ ही देखा गया था. वहीं पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने महिला को पहली बार देखा तब उसके कपड़ों और हाथ पर खून लगा था. मिली शिकायत के मुताबिक जब पुलिस ने टेलर की गाड़ी में छानबीन की तो उन्हें पीड़ित का पैर और शरीर के दूसरे कई हिस्से भी मिले.

मिली शिकायत के मुताबिक वारदात वाली जगह पर मेथामफेटामाइन ड्रग्स के इस्तेमाल और खून साफ करने के सबूत मिले हैं. जब पुलिस ने टेलर से पूछा- क्या हुआ है? तो महिला ने जवाब दिया- ये अच्छा सवाल है. पुलिस का मानना है कि पीड़ित ने अपने गर्दन से चेन बांध लिया. और दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. बाद में महिला ने नशे की वजह से ही पार्टनर की हत्या कर दी.

Back to top button