मुंबई – शिल्पा अपनी बेटी के साथ बाहर निकलती हैं तो पापाराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए क्रेजी हो जाते हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के साथ बाहर निकलीं तो एक बार फिर नन्हीं समीशा का क्यूट बिहेवियर देखने को मिला। पापाराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें डॉगी को देखकर समीशा अचानक से काफी एक्साइटेड हो जाती हैं।
शिल्पा शेट्टी गाड़ी की तरफ बढ़ रही होती हैं लेकिन नन्हीं समीशा का ध्यान तो डॉगी की तरफ था। समीशा वहीं रुक गई और डॉगी की तरफ हाथ हाथ वेव करते हुए ‘डॉगी-डॉगी’ कहने लगी। शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी का डॉगी में इंट्रेस्ट देखकर पहले डॉगी के ओनर से पूछा कि ये फ्रेंडली है ना? उसके बाद शिल्पा ने समीशा को डॉगी के पास जाने की इजाजत दे दी।
शिल्पा शेट्टी को अपनी बेटी समीशा के साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के साथ गाड़ी की तरफ जा ही रही होती हैं जब अचानक नन्हीं समीशा को एक डॉगी दिख जाता है। इस डॉगी को देखकर समीशा एक्साइटेड हो जाती है और उसकी तरफ हाथ वेव करने लगती है। ये देखकर शिल्पा शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। इस पर शिल्पा ने शमीशा से वहां से चलने को कहा। हालांकि चलने से पहले शिल्पा शेट्टी के कहने पर शमिशा ने डॉगी को फ्लाइंग किस दी और इसके बाद उसे बाय करके वहां से जाने लगीं।