x
भारत

Bank Holidays : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मार्च महीने में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जान लें. March महीने में लगभग आधे दिन यानी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. मार्च में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in February) में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है.

आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

ये है छुट्टियों की लिस्ट –
1 मार्च: महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद)

3 मार्च: लोसर (गंगटोक में बैंक बंद)

4 मार्च: चापचर कुट (आइजोल में बैंक बंद)

6 मार्च: रविवार

12 मार्च: माह का दूसरा शनिवार

13 मार्च: रविवार

17 मार्च: होलिका दहन (देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची में बैंक बंद)

18 मार्च: होली/होली दूसरा दिन —धुलैती/डोलजात्रा (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)

19 मार्च: होली/याओसैंग सेकंड डे (भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंक बंद)

20 मार्च: रविवार

22 मार्च: बिहार दिवस (पटना में बैंक बंद)

26 मार्च: माह का चौथा शनिवार

27 मार्च: रविवार

Back to top button