रूस ने फिर कीव पर किया अंधाधुन हमला, थर्राया राजधानी

कीव – कीव के रिहायशी इलाकों में रूस की ओर से बड़ा धमाका किया गया है. जानकारी के मुताबिक धमाका इतना बड़ा है कि इसके बाद लोग बंकर की तरफ भाग रहे हैं. ये धमाके बोवैरी और सोलेमैंका इलाके में किए गए हैं. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता समाप्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये बैठक कई घंटों तक चली लेकिन फिर भी इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. अब दूसरे दौर वार्ता जल्द होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने जोरदार हमला कर दिया है. कीव में कई जगह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है. कई धमाकों से राजधानी कीव दहल उठी है. कई इलाकों में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. ये धमाके मिसाइल अटैक के बताए जा रहे हैं. कीव में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. एयर वॉर्निंग अलॉर्म भी लगातार बज रहा है. इस सायरन का मतलब होता है लोगों को इस बात के लिए अलर्ट करना कि लोग अपने नजदीकी बंकर में शरण ले लें. कीव के लोग बंकर के साथ ही लोग मेट्रो स्टेशनों में शरण ले रहे हैं. कीव में लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले रहे हैं.
यूक्रेन के एक दूसरे महत्वपूर्ण शहर खारकीव में भी एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. रूसी सेना ने खारकीव में भी हमले तेज कर दिए हैं. गौरतलब है कि खारकीव शहर पर एक दिन पहले रूस की ओर से नियंत्रण कर लिए जाने का दावा किया गया था. इसके बाद खारकीव के गवर्नर की ओर से दावा किया गया था कि शहर पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत ने कहा, यूक्रेन और जॉर्जिया की ओर से नाटो में शामिल होने के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा था. उनकी (अमेरिका) नीति रूस विरोधी यूक्रेन बनाने और यह सुनिश्चित करने की थी कि वह नाटो में शामिल हो जाए.