x
राजनीति

UP Election 5th Phase Voting : 61 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, सुबह 9 बजे तक 8.02% वोटिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक यानि शुरूआती दो घंटों में 8.02 फीसदी वोटिंग हुई है. ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया.

BJP चीफ जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है- आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. प्रयागराज के ज़िलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा है कि मैंने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा हैं. हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.

Back to top button