x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियार की चर्चा से दुनिया में हलचल!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज चौथा दिन है. रूस की ओर से लगातार हमला जारी है तो यूक्रेन भी माकूल जवाब दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वह तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दे, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है. रूस का कहना है यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं, लिहाजा वह चौतरफा हमला करेगा.

इस जंग पर दुनियाभर के देशों की नजर है. आशंका जताई जा रही है कि इस युद्ध में तोप, गोले, बंदूकों से बढ़कर ये लड़ाई न्यूक्लियर हमले तक पहुंच सकती है. इस युद्ध में बेलारूस रूस के लिए बड़ा मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में फ्रांस ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि बेलारूस को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेलारूस के उस फैसले की कड़ी निंदा की, जिसमें बेलारूस ने कहा था कि वह रूस को बेलारूस की धरती पर परमाणु हथियार तैनात करने की स्वीकृति देगा. एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति मैक्रों ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से कहा कि वह बेलारूस और यूक्रेन के लोगों की भावनाओं की कद्र करें और रूस की ओर से किए जा रहे यूक्रेन पर हमलों का सहयोगी न बनें. क्योंकि ऐसा करना किसी के हित में नहीं होगा.

इतना ही नहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बेलारूस के राष्ट्रपति से कहा कि वह जल्द ही रूसी सैनिकों को बेलारूस की धरती छोड़ने का आदेश दें. उन्होंने ये भी दावा किया कि मॉस्को को बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने की इजाजत दे दी थी.

Back to top button