x
बिजनेस

अब चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा रिफंड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते इसे देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे समय समय पर कई बदलाव करता रहता है। इन बदलावों का उद्देश्य रेल यात्रियों को सफर के दौरान शानदार अनुभव देना है। हालांकि, रेल यात्रा करने से पहले आपको ट्रेन टिकट को बुक करना काफी जरूरी है।

इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़ी एक खास जानकारी देने वाले हैं। क्या आपको पता है कि आप चार्ट तैयार होने के बाद भी अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल करवा सकते हैं और आपको कैंसिलेशन पर रिफंड भी मिलता है। आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी दी है कि चार्ट तैयार होने के बाद भी अगर आप टिकट को कैंसिल कराते हैं, तो इस स्थिति में आप रिफंड का दावा कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करते हुए इस बारे में बताया है कि भारतीय रेलवे बिना यात्रा या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड इश्यू करता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में रिफंड चाहते हैं, तो आपको टिकट डिपॉजिट रसीद यानी (TDR) भरकर जमा करना होगा। टीडीआर भरकर जमा करना काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते कैसे आप टीडीआर को जमा करके रिफंड पा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in वेबसाइट पर विजिट करना है। उसके बाद होम पेज पर My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My Transaction के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको File TDR के ऑप्शन पर क्लिक करके किसी एक ऑप्शन पर चयन करके टीडीआर को भरना है।

नेक्स्ट स्टेप पर आपको उस व्यक्ति की जानकारी शो होगी, जिसका आपने टिकट बुक किया था। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर कैप्चा कोड दर्ज करके रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको सबमिट के बटन का चयन करना है। कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करके सबमिट कर दें।

अब आपको पीएनआर डिटेल्स को वेरीफाई करना है। उसके बाद रद्द टिकट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अगले चरण पर आपको रिफंड की राशि शो होगी। बुकिंग के समय जो आपने नंबर दिया था। उस पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। इस मैसेज में पीएनआर और रिफंड की पूरी जानकारी होगी।

Back to top button