Russia Ukraine War : यूक्रेन के Vasylkiv में भीषण गोलीबारी, 60 रूसी मारे गए!

नई दिल्ली – यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार गोलीबारी और विस्फोटकों की आवाजें सुनाई दे रही है। रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की सेना बचाव की स्थिति में दिखाई दी, हालांकि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) सड़कों पर उतर आई और वह राजधानी को कब्जे में लिए जाने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सेना अब शहर के अंदर हैं।
इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। जिसके मुताबिक, 60 रूसी सैनिक मार गिराए जाने का दावा किया गया है। यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है. जहां यूक्रेन ने रूस का एक जंगी जहाज मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कहा गया है कि इसमें भारी संख्या मे रूसी सैनिक तैनात थे. हालांकि इस बात की रूस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि यूक्रेन ने उसके किसी विमान को ध्वस्त किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस आज राजधानी कीव पर हमला कर सकता है. रूस की सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस आज राजधानी कीव को दहलाने की कोशिश करेगा.