x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia का Ukraine पर बड़ा ऐलान, कहा- अब हर दिशा से करेंगे हमला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला किया जाएगा. उनके मुताबिक रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. जारी बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना को आदेश दिया गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमाल करे.

कीव ने Belarus में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. अब जानकारी के लिए बता दें कि कल रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव दिया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि Belarus में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया है. इस आरोप पर यूक्रेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है.

जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर कहर बरपा रहे हैं, अब वो और तेजी से और खतरनाक अंदाज में आक्रमण करने वाले हैं. ऊपर से फरमान मिल चुका है, ऐसे में कल का दिन और ज्यादा भयावह हो सकता है. आज ही रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी की गई थी, दो से तीन भीषण ब्लास्ट हुए थे, अब इस ऐलान के बाद स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है.

Back to top button