x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

NATO की रूस को सख्त चेतावनी, हल्‍के में ना ले हमें, 100 से ज्यादा फाइटर जेट अलर्ट पर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यूक्रेन की राजधानी कीव शुक्रवार को गोलीबारी और विस्फोटकों की आवाज से गूंज उठी. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की सेना बचाव की स्थिति में दिखाई दी, हालांकि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) सड़कों पर उतर आई और वह राजधानी को कब्जे में लिए जाने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लोग या सेना अब शहर के अंदर हैं, हालांकि उनका सही स्थान और संख्या स्पष्ट नहीं है.

शहर के बाहरी इलाके ओबोलोन में तड़के लड़ाई की सूचना मिली थी, जिससे रक्षा मंत्रालय ने निवासियों को रूसी कब्जे से बचने के लिए ‘मोलोटोव कॉकटेल’ का इस्तेमाल करने को कहा था. बता दें कि मोलोटोव कॉकटेल एक प्रकार का प्रक्षेप्य (फेंकने योग्य) हथियार है, जिसे पेट्रोल बम, गैसोलीन बम, बोतल बम या गरीब आदमी के ग्रेनेड के रूप में भी जाना जाता है. सरल शब्दों में कहें तो रूसी सेना से बचने के लिए यूक्रेन ने नागरिकों को पेट्रोल बम का उपयोग करने के लिए कहा है, क्योंकि रूस ने कीव पर आक्रमण कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सेना को वोरजेल, बुचा, इरपेन जिलों में भी देखा गया है.

NATO ने एक बार फिर रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस यूक्रेन सरकार का तख्तापलट करना चाहता है. 100 से ज्यादा फाइटर जेट अलर्ट पर हैं. रूस हमें हल्के ना लें, यूक्रेन को हम पूरा समर्थन देते रहेंगे. यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद देते रहेंगे. हम हर पल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, यूक्रेन की सेना हिम्मत से लड़ रही है. यूक्रेन में वहीं हो रहा है जिसका हमें अंदेशा था. रूस ने नियमों का उल्लंघन किया है.

यूक्रेन पर रूस के हमले पर नाटो की ओर से कहा गया है कि रूस पर पहले ही बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. नाटो प्रासंगिक हितधारकों और यूरोपीय संघ सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ निकटता से समन्वय करना जारी रखेगा. नाटो ने कहा कि हमने नाटो क्षेत्र में गठबंधन और समुद्री संपत्तियों के पूर्वी हिस्से में रक्षात्मक भूमि और वायु सेना तैनात की है. हमने नाटो की रक्षा योजनाओं को सक्रिय किया है ताकि हम सुरक्षित गठबंधन क्षेत्र का जवाब देने के लिए खुद को तैयार कर सकें

Back to top button