Close
मनोरंजन

Cannes 2024: फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने हाथों से सिले कपड़े पहन कान्स में जीता अवॉर्ड

मुंबई – अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने नैंसी त्यागी का नाम एक-दो बार जरूर सुना होगा. इन दिनों ये नाम इंटरनेट की दुनिया में चारों तरफ छाया हुआ है. ऐसे में आप भी ये जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे कि आखिर ये नैंसी त्यागी कौन हैं और क्या करती हैं?नैंसी त्यागी वो नाम है जिसने कान्स के रेड कार्पेट डेब्यू के लिए अपना गाउन खुद डिजाइन कर इतिहास रच दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जहां एक्ट्रेसेज बड़े-बड़े डिजाइनर्स से अपने कपड़े बनवाती हैं, वहीं नैंसी ने खुद ही अपना पूरा आउटफिट तैयार किया.

View this post on Instagram

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

21 साल की उम्र में कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली नैंनी त्यागी

महज 21 साल की उम्र में कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली नैंनी त्यागी पहली इंडियन फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। जिन्होंने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक करके हर भारतीय का दिल जीत लिया है। उन्होंने किसी फैशन डिजाइनर नहीं बल्कि अपने हाथों से बना बेबी पिंक कलर का गाउन पहना था। जिसमें नैंनी किसी प्रिसेंस की तरह ही लग रही हैं।नैंसी ने इस खूबसूरत आउटफिट को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी। उन्होंने 30 दिन में एक हजार मीटर कपड़े की मदद से लगभग 20 किलोग्राम का गाउन बनाया है। सफर मुश्किल जरूर रहा होगा कि लेकिन नैंनी ने अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हुए इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया है।

फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कांस 2024

फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कांस 2024 के लिए बेबी पिंक कलर के फ्रिल गाउन को स्टाइल किया है। वैसे तो यह बेहद सिंपल और क्लासी है, लेकिन इस गाउन में कई चीजें भी बेहद खास मौजूद हैं। बता दें कि इस हैवी गाउन को किसी डिजाइनर ब्रांड ने नहीं, बल्कि खुद नैंसी ने इसे डिजाइन करके कस्टमाइज करवाया है।इस लुक में कई खास चीजें मौजूद हैं। बता दें कि नैंसी ने इस साल कांस 2024 में डेब्यू किया है। वहीं इस गाउन को बनाने में 30 दिन से भी ज्यादा का समय लगा है। इसे बनाने के लिए 1000 मीटर से भी ज्यादा कपड़ा इस्तेमाल किया गया है। नैंसी ने खुद इस पूरे लुक को कस्टमाइज किया है।

Back to top button