x
आईपीएल 2024खेल

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बने पहले खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सीजन का 9वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला DC के कप्तान ऋषभ पंत के लिए बहुत खास है। वह DC के लिए अपना 100वां IPL मैच खेलने उतरे हैं। वह IPL में DC के लिए 100 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। ऐसे में आइए पंत के IPL के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की

2024 में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अभी तक रोमांच से भरा रहा है और लगभग हर एक मैच में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आईपीएल 2024 का 9वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए मैदान में उतरते ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो अब आईपीएल में DC के लिए 100 मैच खेलने वाले इतिहास के सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वो IPL में किसी एक टीम के लिए 100 मैच पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ऋषभ पंत ने IPL में किया बड़ा कारनामा

ऋषभ पंत आज अपने आईपीएल करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही की थी। वह तब से ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेल रहे हैं। ऐसे में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 100वां मैच भी खेल रहे हैं। इस मैच के साथ वह दिल्ली की टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं।

DC के लिए कैसा रहा है पंत का प्रदर्शन?

पंत ने DC के लिए पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक इस फ्रेंचाइजी के लिए 99 मैच खेले हैं। इस दौरान 15 बार नाबाद रहते हुए 34.41 की औसत से 2,856 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 147.90 की रही है। इस खिलाड़ी ने 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है। वह साल 2023 में चोटिल होने के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच

ऋषभ पंत अब DC के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं. अभी तक ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था, जिन्होंने 10 अलग-अलग सीजन में DC के लिए कुल 99 मैच खेले थे. श्रेयस अय्यर ने भी अपने करियर में 7 सीजन दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें उन्होंने कुल 87 मुकाबले खेले थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चौथे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी के लिए 82 मैच खेले हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग वैसे तो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर में DC के लिए 79 मैच खेले थे.

इन खिलाड़ियों ने खेले हैं DC के लिए सबसे ज्यादा मैच

पंत के बाद DC के लिए सबसे ज्यादा मैच अमित मिश्रा ने खेले हैं। उन्होंने 99 मैच में 106 विकेट झटके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने DC के लिए 87 मैच खेले थे। उन्होंने इस दौरान 31.66 की औसत से 2,375 रन बनाए थे। डेविड वार्नर ने DC के लिए 82 मैच खेले हैं और 32.59 की औसत से 2,412 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक भी निकला है।

कप्तान के तौर पर कैसा रहा है पंत का प्रदर्शन?

कप्तान के तौर पर पंत ने 31 मैच खेले हैं। इस दौरान DC को 16 मैच में जीत मिली है और 14 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने 52 मैच में कप्तानी की थी और टीम को 28 मैच में जीत मिली थी। अय्यर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 41 मैच में कप्तानी की थी और 21 मैच में टीम को जीत मिली थी।

IPL 2024 में 15 महीने बाद की वापसी

IPL 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पंत ने कप्तानी करते हुए करीब 15 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC के लिए पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 गेंद में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें हर्षल पटेल ने धीमी गति की गेंद में फंसाकर आउट किया था। 30 दिसंबर, 2022 को पंत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

खिलाड़ी और उन्होंने किस टीम के लिए सबसे जल्दी 100 मैच खेले

CSK के लिए सबसे पहले 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना बने थे. रैना ने अपने करियर में 12 साल चेन्नई सुपर किंग्स को समर्पित किए थे. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए सबसे तेज 100 मुकाबले पूरे करने वाले खिलाड़ी हरभजन सिंह बने. RCB के लिए यह उपलब्धि सबसे पहले विराट कोहली ने अपने नाम की, जो साल 2008 से ही इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल रहे हैं. वहीं KKR को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने इस फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे तेज 100 मैच पूरे किए थे.अजिंक्य रहाणे अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेले हैं, लेकिन उन्होंने सबसे पहले 100 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह उपलब्धि भुवनेश्वर कुमार ने हासिल की थी, जो 2024 में लगातार 11वां सीजन SRH के लिए खेल रहे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि आज तक किसी खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए 100 मैच नहीं खेले हैं.

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  1. ऋषभ पंत – 100 मैच 
  2. अमित मिश्रा – 99 मैच
  3. श्रेयस अय्यर – 87 मैच
  4. डेविड वॉर्नर – 83 मैच 
  5. वीरेंद्र सहवाग – 79 मैच 
  6. पृथ्वी शॉ – 71 मैच
  7. अक्षर पटेल – 70 मैच
  8. शिखर धवन – 63 मैच

Back to top button