x
भारतरूस यूक्रेन युद्ध

वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कहा- वैश्विक तनाव से भारत और दुनिया भर की आर्थिक रिकवरी पर पड़ेगा गंभीर असर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि दुनिया भर में जारी तनाव से महामारी के बाद भारत और दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आ रही रिकवरी पर गंभीर असर देखने को मिलेगा. उन्होने कहा कि मानवता के लिये और अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी को मजबूत बनाने के लिये कदम उठाने की जरूरत है.

उन्होने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद वैश्विक शांति को कभी इतना खतरा उत्पन्न नहीं हुआ, रूस-यूक्रेन घटनाक्रम भारत की विकास आकांक्षाओं के लिये चुनौती बन कर सामने आया है. फिलहाल रूस की सेनाएं यूक्रेन की सीमा के अंदर हैं और तनाव लगातार बढ़ रहा है और इसी वजह से यूरोपियन और अमेरिकी देशों ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. जिससे आर्थिक रिकवरी पर फिर से असर पड़ने का आशंका बन गई है. एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश की ग्रोथ के साथ एक नई चुनौती खड़ी है. और दूसरे विश्व युद्ध के बाद से दुनिया भर में इस तरह का तनाव कभी देखने को नहीं मिला है. डर है कि सिर्फ भारत की ही नहीं दुनिया भर की आर्थिक रिकवरी पर काफी बुरा असर देखने को मिल सकता है.मानवता के लिये जरूरी है कि रिकवरी बिना किसी रुकावट के जारी रहनी चाहिये.

यूक्रेन पर हमले के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है. और कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. इससे भारत के आयात बिल में तेजी देखने को मिल सकती है जिससा असर अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक साबित होने की आशंका जताई गई है.

Back to top button