
मुंबई : रश्मिका मंदाना साउथ की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है। हाल में ही यह अभिनेत्री की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ का बॉक्स ऑफिस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा। रश्मिका हाल में ही एयरपोर्ट पर दिखाई पड़ी है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रश्मि का के आउटफिट को लेकर काफी काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
रश्मिका के लुक से भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर है। उन्होंने हुडी के साथ शॉर्ट्स पहन रखा है। जिसमें ये बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने सिर पर कैप लगा रखी है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह तरह के कमेंट आना शुरू हो गए। कुछ लोगों ने उनके इस लुक की काफी प्रशंसा की।वहीं कुछ लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया।