Ukraine में अंतोनोव एयरपोर्ट पर रूस का कब्जा, कइयों की मौत

नई दिल्ली – रूसी राष्ट्रपति ने गुरुवार सुबह ही यूक्रेन में युद्ध छेड़ दिया है. पूरे देश में विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही हैं. वहां के स्थानीय लोगों को ATM और गैस स्टेशनों के सामने लाइन में खड़ा देखे जाने से राजधानी कीव में दहशत का माहौल है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से कहा है कि अगर वे ऐसे स्थानों पर हैं जहां हवाई सायरन/बम की चेतावनी सुनी जा सकती है तो वे Bomb Shelters में जाएं।
धीरे-धीरे दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष तेज हो गया है। जानकारी मिली है कि अब तक रूस और यूक्रेन दोनों देशों की सेनाओं को काफी नुकसान हुआ है। अभी जानकारी मिली है कि यूक्रेन का सैन्य लड़ाकू विमान जिसमें 14 लो सवार थे, कीव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हवाई दुर्घटना में कितने लोगों की जान गई।
रिपोर्ट के अनुसार, Ukraine में अंतोनोव एयरपोर्ट पर रूस का कब्जा हो गया है। इस दौरान कइयों की मौत हो गयी। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल समेत कई मंत्री मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में दोनों देशों के बीच शांति समझौता और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा संभव है।