x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine War: यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह : रूसी सेना का बड़ा दावा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन के बीच तेज होती जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात कर सकते हैं। बता दें कि, यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय फंसे हैं। इससे पहले भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि पीएम मोदी यदि पुतिन से बात करते हैं तो हमें उम्‍मीद है कि वे जवाब देंगे।

इस बीच अब यूक्रेन और रूस की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. तो वहीं तमाम दावों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर भी सामने आई. इसके अलावा यूक्रेन के आसमान पर पुतिन के हेलीकॉप्टरों का मंडराना भी चिंता बढ़ाने वाला है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर दावा किया है कि रूस उनके चेरनोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा है कि हम रूस को रोकने के लिए जान दे रहे हैं.

यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर रूस की सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी आ रही है कि कीव के पास अभी भी लड़ाई जारी है. एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई जारी है. रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें देश में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के खिलाफ नागरिकों को चेतावनी दी है. रूस ने सीधे तौर पर नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से चेताया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है.

Back to top button