x
भारत

Gujarat : RS 762 करोड़ के GST फ्रॉड का फरार आरोपी नीलेश पटेल गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – गुजरात में 762 करोड रुपए के फर्जी बिल बनाकर 137 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में गुजरात एटीएस ने भावनगर के माधव कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन नीलेश पटेल को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी लंबे वक्त से नीलेश पटेल को ट्रैक कर रही थी. जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में पहले ही अफजल सिजाणी और मुहम्मद अब्बास, रफीक अली को गिरफ्तार किया था. जबकि नीलेश की तलाश की जा रही थी.

नीलेश के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. लेकिन नीलेश फरार चल रहा था. नीलेश ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक भी लगवा दी थी. लेकिन कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली. आरोप है कि 19 फरवरी को नीलेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जीएसटी अधिकारियों के ऊपर कार चलाने की कोशिश की और अधिकारियों की कार को टक्कर देकर भाग गया. इसके बाद से जीएसटी विभाग नीलेश की तलाश में था.

गुजरात एटीएस ने बुधवार को नीलेश को गिरफ्तार किया. नीलेश के अहमदाबाद में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एटीएस की टीम वहां पहुंची और नीलेश को गिरफ्तार किया. एटीएस ने मामले की जांच के लिए नीलेश को अहमदाबाद में जीएसटी विभाग को सौंप दिया.

Back to top button