Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अदा शर्मा ने बप्पी लहरी के साथ शेयर की ऐसी फोटो,लोगो ने जमकर निकाला गुस्सा -देखे फोटो

मुंबई – अदा ने अपनी फोटो के साथ बप्पी लहरी की तस्वीर का कोलाज बनाया है। फोटो में बप्पी दा अपने चिरपरिचित अंदाज में जूलरी पहने दिख रहे हैं। वहीं अदा शर्मा ने भी कई सारी रिंग्स और चेन्स पहन रखी हैं। फोटो के साथ अदा ने लिखा है किसने बेहतर तरीके से पहना है। उनके इस पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं। कई लोगों ने लिखा है कि अदा को खुद को उनसे कम्पेयर नहीं करना चाहिए। जिस पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है।

इस पोस्ट पर लोगों के करीब 1000 कमेंट्स हैं। यूजर्स ने अपना गुस्सा निकाला है। एक यूजर ने लिखा है, शर्म आनी चाहिए… क्या यह सही वक्त है इस दिवंगत आत्मा का मजाक उड़ाने का। एक और ने लिखा है, माजक में तुलना करना अलग बात है लेकिन ठीक किसी के निधन के बाद? सॉरी लेकिन मुझे लगता था कि सिर्फ आपकी फिल्में हीं कचड़ा हैं लेकिन लगता है कि आप इससे भी घटिया इंसान हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फेसबुक पर उनको 14 मिलियन फॉलो करते हैं। Adah Sharma S के नाम से बने उनके फेसुबक इंट्रो के मुताबिक यह उनका ऑफिशियल पेज है। इस पर 23 तारीख को एक पोस्ट किया गया है जिस पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है। अदा ने बप्पी लहरी के साथ फोटो लगाकर लोगों से पूछा है कि किसने जूलरी बेहतर तरीके से पहनी है।

Back to top button