x
राजनीति

UP 4th Phase Voting : 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान आज, इन दिग्गजों समेत 624 उम्मीदवारों की किस्मत पर होगा फैसला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें लखनऊ (Lucknow), पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur) और बांदा (Banda) शामिल हैं. चौथे चरण के मतदान (UP Fourth Phase Election Update) में बीजेपी के कई दिग्गजों समेत 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चौथे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हैं.

ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से यूपी के एक और मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं. वहीं, सरोजिनीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, लखनऊ उत्तर सीट पर BJP के टिकट पर डॉ. नीरज बोरा दूसरी बार किस्मत आजमा रहें हैं. यहां उनका मुकाबला छात्र नेत्री समाजवादी पार्टी की पूजा शुक्ला से है. यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल को भी इस चरण में चुनावी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा. नितिन अग्रवाल हरदोई सीट से मैदान में हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ समय पहले सपा छोड़कर BJP का दामन थामा है.

कांग्रेस (Congress) का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी इस चरण में मतदान होगा. यहां से BJP की अदिति सिंह मैदान में हैं. इससे पहले अदिति सिंह कांग्रेस के साथ थीं. प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार, जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी.

प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी.

Back to top button