x
विश्व

पुतिन गंभीर रूप से हैं बीमार, स्टेरॉयड से चल रहा इलाज : जर्मन ब्रॉडकास्टर का बड़ा दावा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यूक्रेन-रूस के बीच तनातनी को लेकर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वैसे तो पुतिन देखने में बिल्कुट फिट लगते हैं. उनकी माचो बॉडी की दुनिया कायल भी है, लेकिन इन दिनों रूसी राष्ट्रपति की हेल्थ को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

मॉस्को में जर्मन ब्रॉडकास्टर एआरडी स्टूडियो के पूर्व डायरेक्टर उडो लिलिस्की (Udo Lilischkies) ने आशंका जताई कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक पुतिन पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे हैं और इसके लक्षण भी दिखने लगे हैं. उडो लिलिस्की के मुताबिक, इन दिनों पुतिन स्टेरॉयड पर चल रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति को एक अकेला व्यक्ति बताते हुए लिलिश्कीज़ ने कहा- ‘पुतिन को आज देखने के बाद कुछ अलग लगा. वो वैसे नहीं लगे जैसे दो महीने पहले लग रहे थे.’

2014 से 2018 तक रूस में जर्मन टीवी स्टेशन का संचालन करने वाले लिलिस्की एक राजनीतिक टॉक शो – हार्ट एबर फेयर (कठोर लेकिन निष्पक्ष) में दिखाई दिए. इसी शो में उन्होंने ये बातें कहीं. इस शो का प्रसारण सोमवार रात को हुआ. इस डिबेट शो में आए छह मेहमानों ने यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को अलग देश घोषित करने के पुतिन के फैसले पर हैरानी और आपत्ति जाहिर की. साथ ही यूक्रेन में संघर्ष को दुनिया के लिए “अप्रत्याशित खतरा” बताया.

लिलिस्की ने जोर देकर कहा, किताब ‘Mr. Putin: Operative in the Kremlin’ की सह-लेखिका मिस फिओना हिल ने भी ऐसे दावे किए हैं. मिस हिल रूस-यूरेशिया के लिए राष्ट्रीय खुफिया अधिकारी और यूएस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक के रूप में काम कर चुकी हैं, लिहाजा वो ऐसी बातें यूं ही नहीं कहेंगी. लिलिस्की ने कहा, “मिस हिल अनुमान लगाती हैं कि पुतिन का स्टेरॉयड के जरिए इलाज चल रहा है.’

लिलिस्की के मुताबिक, ‘मिस हिल ने दुनिया से रूसी राष्ट्रपति के बढ़ते अलगाव का भी वर्णन किया है. कोरोना वायरस महामारी और स्पष्ट रूप से संबंधित भय के कारण पुतिन ने खुद को दुनिया से अलग कर लिया था.’ मिस हिल की धारणा है कि यह आदमी (पुतिन) वास्तव में कड़वा है, लेकिन काफी अधिक भावुक भी.’ डिबेट में लिलिस्की कहते हैं, “तो अगर यह सब सच है, जैसा कि हिल कहती हैं; तब यह हमारे सामने एक बहुत ही निराशाजनक स्थिति है. इससे यह भी समझा सकता है कि पुतिन जो बातें कह रहे थे, वह क्यों कह रहे थे.”

क्या है पार्किंसंस बीमारी?
पार्किंसंस एक तरह की न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें शरीर में कंपन, चलते या बोलते हुए तालमेल बिठाने में परेशानी और आंखों का कहीं फोकस न हो पाना जैसी समस्याएं होती हैं. शरीर की ऊंगलियों जैसे हिस्से से शुरू होते हुए बीमारी जल्दी ही पूरे शरीर को गिरफ्त में ले लेती है. बीमारी बढ़ने के साथ लक्षण गंभीर होते जाते हैं और मरीज सामान्य रूटीन भी पूरा करने में परेशानी महसूस करने लगता है.

Back to top button