x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

इंटरनेट को तेज और बेहतर बनाने के लिए आएगी WiFi 7 सिस्टम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्‍वॉलकॉम (Qualcomm) और मीडियाटेक (Mediatek) ने वाई-फाई 6 को अपग्रेड करने की घोषणा की है. क्‍वॉलकॉम ने कहा है कि वह वाई-फाई 7 (WiFi 7) पर काम कर रही है, जो नेक्स्ट जनरेशन वायरलेस कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड है. इससे यूजर्स को वाई-फाई 6 के मुकाबले दोगुनी इंटरनेट स्पीड मिलेगी. साथ ही इसकी लेटेंसी भी अधिक होगी. मीडियाटेक ने कहा है कि नई टेक्नोलॉजी के साथ उसके प्रोडक्ट्स साल 2023 की शुरुआत में मार्केट में उतारे जाएंगे.

वाई-फाई 7 वाई-फाई 6 (WiFi 6) का अपग्रेड वर्जन है. इस नए वायरलेस कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड की स्पीड वाई-फाई 6 के मुकाबले दोगुनी होगी. वाई-फाई 6 स्टैंडर्ड केवल दो फ्रीक्वेंसी बैंड्स (2.4GHz और 5GHz) देता है, वहीं इसके मुकाबले वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी तीन फ्रीक्वेंसी बैंड्स- 2.4GHz, 5GHz और 6GHz ऑफर करेगी. इनके साथ स्पीड्स 30GHz तक पहुंच जाएंगी, जो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट के साथ मिलने वाली स्पीड जितनी है. वाई फाई 7 में 30 Gbps का ट्रांसमिशन रेट मिलेगा. वाई-फाई 6 में 160 MHz बैंडविड्थ का उपयोग किया जाता है। वहीं, वाई-फाई 7 में 320 MHz सिंगल-चैनल बैंडविड्थ का उपयोग किया जाएगा.

क्‍वॉलकॉम का कहना है कि वह ई-फाई 7 को फाइनलाइज करने के लिए IEEE और WFA मेंबर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स मार्केट में कब तक उपलब्ध होंगे, इसपर क्वालकॉम ने अब तक कुछ नहीं कहा है. वहीं चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने कहा है कि साल 2023 की शुरूआत में वह वाईफाई 7 से लैसे प्रोडक्‍ट बाजार में उतार देगी.

क्वालकॉम ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वाई-फाई 7 के साथ यूजर्स के लिए कई बैंड्स उपलब्ध होंगे और सभी फ्रीक्वेंसी बैंड्स एकसाथ काम करेंगे. इसका प्रयोग अलग-अलग फील्ड्स में किया जा सकेगा, जिनमें XR, मेटावर्स, सोशल गेमिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) शामिल होंगे और यूजर्स को AR/VR अनुभव दिए जाएंगे. इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और वीडियो स्ट्रीम्स में भी वाई-फाई 7 का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Back to top button