x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

OnePlus के सस्ते 5G स्मार्टफोन Nord CE 2 5G की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – OnePlus Nord CE 2 5G को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. OnePlus Nord CE 2 5G को ऑनलाइन चैनल के जरिए बेचा जाएगा. OnePlus Nord CE 2 5G का प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. OnePlus Nord CE 2 5G में Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है. इसमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 OS के साथ आता है. इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

OnePlus Nord 2 CE 5G की कीमत –
OnePlus Nord 2 CE 5G की कीमत भारत में 23,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये सेट की गई है.

Amazon और OnePlus.in से ख़रीदे –
OnePlus Nord 2 CE 5G को आज यानी 22 फरवरी को ई-कॉमर्स साइट Amazon और OnePlus.in के जरिए दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को Gray Mirror और Bahama Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

फीचर्स –
– OnePlus Nord CE 2 में 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिसप्ले 2400 x 1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. ये Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

– OnePlus Nord CE 2 5G में MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर Mali-G68 MC4 GPU के साथ दिया गया है. ये Android 11 बेस्ड Oxygen 11 पर काम करता है. इस फोन को 8GB तक के रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवाया गया है.

– इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और एक 2MP का मैक्रो-लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

Back to top button