Close
भारतराजनीति

‘सपा के आतंकी कनेक्शन’ पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया पलटवार

लखनऊ: अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता बताकर भाजपा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की घेराबंदी कर रही है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता अखिलेश यादव और आतंकवाद का रिश्ता बता रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘जनता ने जिनकी खड़ी कर दिया खटिया, उनके बयान हो गए हैं घटिया।’ अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव में हार देखकर भाजपा इल्जाम लगा रही हैं।

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, ‘ये जो तस्वीर दिखाते फिर रहे हैं हमारी, वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं। कौनसा पहलवान खिसियाता है, जो हारने लगता है। आप बाबा जी की शक्ल देखिए 12 बज गए कि नहीं। अब तो गोरखपुर वाला गाना गाने लगे हैं। जब से पैदल हुए हैं, पहले कहते थे कि हम यहां से लड़ेंगे, वहां से लड़ेंगे। लेकिन जनता ने उन्हें कहां भेज दिया। जनता ने अपने घर भेज दिया या नहीं। सुनने में आया है कि 11 तारीख का टिकट भी कटवा लिया है।’

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण सुनिए, इनका छोटा नेता छोटा झूठ बोल रहा है और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता है, वो उससे भी बड़ा झूठ बोल रहे हैं। चुनाव के प्रत्येक चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है कि कौन भाजपा को कितने अधिक वोटों से हराएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बाबा सीएम कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं मगर सरकारी विभागों में 11 लाख पद रिक्त हैं। सपा सरकार में लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा।’

Back to top button