x
भारतराजनीति

उत्‍तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? अमित शाह का जवाब


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्‍ली – उत्‍तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. अब सबकी नजरें 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. बीजेपी राज्‍य में जीत का दावा कर रही है. वहीं इस बार के चुनाव में उत्‍तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा अधिक गरमाया हुआ दिख रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बातचीत में कहा कि गृह मंत्री ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत उत्‍तराखंड के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब सवाल किया कि ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आपका क्या विचार है?’ तो इस पर उन्‍होंने साफतौर पर कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सिविल कोड को शामिल किया है. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस पर आगे का फैसला लिया जाएगा. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा है कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर चुनाव को लेकर भी इंटरव्‍यू में बात की. उन्‍होंने कहा कि मणिपुर में भी बीजेपी अच्छे से लड़ रही है. राज्‍य में आतंकवादी घटनाओं को कंट्रोल करने काम हुआ है. मणिपुर में डेवलपमेंट के काम हुए हैं. पहली बार पहाड़ के लोग तारीफ कर रहे हैं.

Back to top button