x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पार्टनर के बेहद करीब जाने के लिए अपनाएं ये तरीके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर पास रहकर भी दूरी का अहसास हो तो फिर रिश्ते में रोमांस कहां रहा और न ही दिल खुश रहता है। इसलिए पार्टनर के बेहद करीब बने रहें। इसके लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस कुछ आसान तरीकों को अपनाकर करीब जाने की कोशिश करनी है।

अच्छे दिनों की खासियत होती है। आप जब भी उनको याद करेंगे उससे अच्छे अहसास पनप उठेंगे। सूखे होंठों पर मुस्कान आ जाएगी, बूझते अरमानों में चमक दिखने लगेगी। इसके बाद फिर क्या दिल का अंधियारा दूर होने लगेगा। उन पलों को एकसाथ मिलकर याद करें। अगर संभव तो इन बातों को लेकर एक शॉर्ट नोट तैयार करें और फिर अपने पार्टनर के साथ लेटर या ऑनलाइन मोड से शेयर करें। इसके अलावा अगर कोई ऐसी तस्वीर हो तो उसको एक-दूसरे के साथ शेयर करें। इससे आप दोनों को करीब आने का बहाना मिल जाएगा।

आपको अपने पार्टनर के साथ चलने की जरूरत है। हां, दो-चार कदम साथ चलिए। अगर महामारी के कारण जाने से डर रहे हैं तो अपने आसपास ही, थोड़ी दूर ही सही पार्टनर के साथ चलिए। साथ में टहलना ही शुरू कर दें। इससे भी वक्त बिताने का मौका मिल जाएगा। इससे मानसिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बंद कमरे में डेट करने के तरीके अपनाएं।

इतने दिनों तक सबकुछ ठीक था लेकिन एकाएक अगर दूरी बढ़ी है तो कहीं न कहीं आपका स्वभाव पार्टनर को दुखी कर रहा है। इसलिए ऐसा करने की आवश्यकता है। अगर व्यवहार बदलने से पार्टनर करीब आ रही है तो फिर बदलने में क्या हर्ज है।

हर किसी का पार्टनर खास होता है। तभी तो हजारों के बीच आपको सिर्फ और सिर्फ वही पसंद आता है। इसी कारण आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी होती हैं। मगर आगे चलकर कई लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना छोड़ देते हैं। ऐसे में आप उन्हें स्पेशल फील कराएं। उसकी जो खासियत है उसे बताएं। जिस तरह से पहले तारीफ करके दिल जीतते थे उसी तरह अब भी करें। इन आदतों को छोड़े नहीं। अगर आप स्पेशल फील कराते रहेंगे तो करीब ही रहेंगे।

हां, कुछ मूवी को आप अकेले देखें। लेकिन अपने पार्टनर के साथ वीकेंड पर कुछ रोमांटिक या उसकी पसंद के अनुसार फिल्मों को देखें। इसके जरिए भी एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे यकीनन बेहद करीब जा सकते हैं।

Back to top button