इस कंपनी में काम करने वालों को कंपनी दे रही 1 करोड़ का वैकैशन मनाने का मौका
मुंबई – कोरोना काल में भला मुसिबतों का सामना किसने नहीं किया। जिसके पास काम था उसने घर बेठे काम करने को मुसिबत समझा, तो जिसके पास काम नहीं था उसके लिए बेरोजगारी मुसिबत थी। कई लोगों का अच्छा खासा बिजनेस होते हुए भी उन्हें लॉकडाउन के कारण धंधा समेटना पड़ा। तो कई लोगों को अपनी नौकरी पर से हाथ धोना पड़ा। हालांकि जिन लोगों का ऑनलाइन चलता रहा उन्हें तो लॉकडाउन के बाद भी अपनी नौकरी जाने का खौफ नहीं रहा।
ऐसे में कई कर्मचारी ऐसे भी थे जिन्होंने इस लॉकडाउन में अपनी कंपनी के लिए इतनी शिद्दत से काम किया कि अब कंपनी अपने उन कर्मचारियों को तोहफें दे रही है। ऐसा ही कुछ इस कंपनी के साथ भी हो रहा है। असल में ब्रिटेन में एक कंपनी ने कोरोना काल के दौरान अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ा भारी सा तोहफा दिया जा रहा है। इस तोहफे में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वैकेशन पर भेज रही है। इस वैकेशन के लिए कंपनी को करोड़ो का खर्चा भी हो सकता है।
आपको इस कंपनी के बारे में बता दें कि ब्रिटेन की इस कंपनी का नाम यॉक है। यह एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है। वैकेशन प्लान को लेकर जब इस कंपनी से पूछा गया तो कंपना का कहना था कि कंपनी उन लोगों को थेक्यू बोलना चाहती है जिन्होंने कोरोना महामारी के बूरे समय में कंपनी का साथ दिया। यहां काम किया। कर्मचरियों को थेक्यू गिफ्ट के तौर पर ही कंपनी उन्हें वैकेशन दे रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरीए इस बात को अधिकारिक तौर पर जाहिर किया है कि वे अपने कर्मचारियों को फ्री वैकेशन दे रही है।
कंपनी के लिंक्डइन अकाउंट पर बताया गया कि कंपनी अपने 55 कर्मचारियों को वैकेशन पर ले जा रही है। कंपनी की तरफ से यह वैकेशन किसी छोटी मोटी जगह नहीं बल्कि नॉर्थ वेस्ट अफ्रीका से स्पेन के कैनरी आइलैंड्स पर दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक वैकेशन पांच दिनों का होने वाला है। और इस वैकेशन का पूरा खर्चा कंपनी ही उठाने वाली हैै। हालांकि अभी कंपनी ने वैकेशन के लिए कोई तारिख तय नहीं की है लेकिन कंपनी अप्रैल के महीने में अपने कर्मचारियों को यह वैकेशन देगी।
कंपनी को इस वैकेशन गिफ्ट में अच्छा खासा खर्चा भी होने वाला है। कंपनी के अस वैकेशन ट्रीप में करीब एक करोड़ रुपए तक का खर्चा होने वाला है।हालांकि इस पर कंपनी का कहना है कि बीते साल कंपनी को अपने कर्मचारियों के काम के कारण ही अच्छा खासा मुनाफा हुआ हैै। ऐसे में कर्मचारियों को खुश करना भी कंपनी की जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि यॉक कार्डिफ की पहली ऐसी कंपनी है जो कि अपने कर्मचारियों को थेक्यू गिफ्ट के तौर पर फ्री वैकेशन दे रही है।