Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bomabay Begum से Virgin Bhaskar तक, परिवार के साथ बैठकर ना देखें ये वेब सीरीज

मुंबई – ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन दिनों रोमांस से लेकर कॉमेडी तक, कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर और बोल्ड कंटेंट तक देखने को मिल रहा है. जहां पहले गिनी चुनी सीरीज देखने को मिलती थी तो वहीं अब हर फ्राइडे एक फिल्म नहीं तो कई सीरीज रिलीज हो जाती हैं. ऐसे में फैंस कंफ्यूज रहते हैं, कि कब कौन सी सीरीज देखी जाए. आपकी इन मुश्किलों को आसान करते हुए, बोल्ड कंटेंट (Bold Content Web series on Ott) की बात करते हुए… हम आपको वह 4 सीरीज बताएंगे जिन्हें आप अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं. बोल्डनेस की सारी हदें पार करती हैं ये सीरीज. यकीनन आपको भी ये सीरीज पसंद आ सकती हैं. लेकिन देखने से पहले एक नजर इस रिपोर्ट पर डालिए.

बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums)
मुंबई की अलग-अलग जगहों से पांच औरतों की ऐसी कहानी इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगी जो आपको सच्चाई से रूबरू कराएगी. ये सीरीज औरतों के प्यार और दर्द की वो दास्तां सुनाती है, जो असल जिंदगी में बयां नहीं हो पाती हैं. नेटफ्लिक्स पर आई इस सीरीज में पूजा भट्ट, शाहाना गोस्वामी, अम्रता सुभाष, आद्या आनंद लीड रोल में दिखाई देंगी.

वर्जिन भास्कर (Virgin Bhaskar) –
सेक्स कॉमेडी से भरपूर वर्जिन भास्कर ज़ी 5 और और Alt Balaji पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में आपको लीड रोल में आनंद वी जोशी, धीरेंद्र तिवारी, और रुत्पन्ना ऐश्वर्या एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिखाई देंगे. इस सीरीज में भास्कर जो है वह पोर्न नोवलिस्ट है पर मजेदार बात यह है कि वह अभी भी वर्जिन ही हैं.

लवली मसाज पार्लर (Lovely massage Parlour) –
अल्ट्रा सेंशुअल वेब सीरीज लवली मसाज पार्लर की कहानी एक ऐसी मिडल क्लास लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना कर रही है, बैंक से अपने घर को बचाने की कोशिश में जुटी है. इस बोल्ड कंटेंट वाली सीरीज में ये लड़की आगे चलकर अपनी बोल्ड मूव्स से सबको दीवाना बनाती दिखती है.

मोना होम डिलीवरी (Mona Home Delivery) –
उल्लू एप पर आई इस सीरीज में गरीब मोना की कहानी दिखाई गई है. मोना इस सीरीज में कॉल गर्ल का किरदार निभा रही है. सोशल मीडिया के जरिए मोना होम डिलीवरी फेमस हो जाती है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक प्रॉस्टिट्यूट को अपनी डेली लाइफ में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close