x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिकंदर 14 मार्च को बनेंगी दुल्हन, ये होंगे दूल्हा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बीते कुछ महीनों में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में खूब शादियां हुई हैं। विक्की कौशल-कटरीना कैफ, राजकुमार राव-पत्रलेखा, मौनी रॉय-सूरज नाम्बियार और करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। विक्रांत मैसी आज (18 फरवरी) लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर का हाथ हमेशा के लिए थामें।

वहीं, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की वेडिंग सेरेमनी को लेकर फैंस ऐक्साइटेड हैं। इस बीच एक और गुड न्यूज सामने आई है। अब एक और शहनाई बजने जा रही है। ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) और उनके मंगेतर जेम्स मिलिरन (James Milliron) अगले महीने हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। शमा सिकंदर ने कंफर्म किया है कि वो मंगेतर James Milliron संग 14 मार्च को शादी करेंगी। ये वेडिंग सेरेमनी गोवा में होगी। अगर कोरोना वायरस महामारी नहीं आई होती तो उनकी शादी को 2 साल हो जाते। वो साल 2020 के सितंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, लेकिन कोरोना की वजह से सब बंद हो गया। इस वजह से उनकी वेडिंग सेरेमनी पोस्टपोन हो गई।

इसके बाद शमा और जेम्स अपने ‘खास’ दिन के लिए सब कुछ सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे। अब वो खास दिन आ गया है। दोनों 14 मार्च को शादी के लिए तैयार हैं। एक दिन पहले से वहां प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। शमा ने कहा, ‘जेम्स और मैंने इस दिन के लिए दो साल तक इंतजार किया। हमारी व्हाइट वेडिंग होगी। ये दो दिन चलेगी। हम इसे ज्यादा इंटरनेशनल रख रहे हैं, क्योंकि हमारे कई रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। ये ‘इंडिया मीट अमेरिका’ होगा। मुझे व्हाइट वेडिंग्स में लोगों को देखना अच्छा लगता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कैसी शादी करना चाहती हूं। मुझे व्हाइट शादी से जुड़ी सादगी, क्लास और एलिगेंसी बहुत पसंद है।’

कुछ भारतीय रीति-रिवाजों के बारे में बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं रिचुअल्स में ज्यादा यकीन नहीं करती। सिर्फ एक चीज पर विश्वास करती हूं, वो ये कि एक साथ मिलकर प्यार को सेलिब्रेट करना। इसलिए ये एक रीति-रिवाज वाली शादी से ज्यादा स्प्रिचुअल वेडिंग होगी।’ शमा और जेम्स ने साल 2015 में इंगेजमेंट की थी। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दो साल तक शादी का इंतजार किया, जबकि उन्होंने टर्की में वेन्यु भी बुक कर लिया था। अभी भी वहां ट्रेवल को लेकर कुछ सख्तियां हैं। मेहमानों को कोई तकलीफ न हो, इसलिए गोवा को सिलेक्ट किया गया। उन्होंने ये भी बताया कि वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और करीबी ही शामिल होंगे। अगर शमा और जेम्स का कोई करीबी इस शादी में शामिल नहीं हो पाता है तो वे अमेरिका में भी पार्टी होस्ट करेंगे।

Back to top button