दोनों महिलाओं को आपस में हो गया प्यार, दोनों ने पतियों को छोड़ा!

मुंबई – टोरी और सोल नाम की दो महिलाएं शादीशुदा थीं. दोनों ने अपने-अपने पति संग लंबे वक्त तक साथ रहने के लिए कई योजनाएं बनाई थीं. लेकिन जब दोनों महिलाओं को एक-दूसरे पर प्यार आ गया तो वे अपने-अपने पति से अलग हो गईं. Consenting Adults नाम के एक पॉडकास्ट में दोनों महिलाओं ने अपनी जिंदगी की कहानी खुद शेयर की है.
टोरी और सोल की मुलाकात तब हुई थी जब दोनों अपने पतियों के संग बाइसेक्शुअल महिलाओं के लिए बने क्लब में गई थीं. हालांकि, पहली मुलाकात के बाद दोनों महिलाओं के बीच अफेयर शुरू नहीं हुआ. लेकिन बाद में दोनों महिलाओं ने अपने पति को तलाक देने का फैसला किया. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आगे चलकर तय किया कि दोनों ओपन रिलेशनशिप ट्राई करना चाहते हैं. टोरी ने कहा कि हमने पाया कि एक-दूसरे को लेकर हमारे अंदर काफी अधिक रोमांटिक कनेक्शन है.
टोरी ने बताया कि अलग होने से पहले ही उनके बारे में पति को सब पता था. पति के साथ उन्होंने काफी चर्चा की थी. शुरुआत में हमें अहसास था कि एक दूसरे के प्रति हम आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन यह नहीं पता था आगे चलकर हमारी मंजिल क्या होगी. टोरी और सोल ने बताया कि शुरुआत में उन्हें समझ नहीं आया कि वे बाइसेक्शुल हैं. कुछ वक्त साथ बिताने के बाद महिलाओं ने अन्य पुरुषों के साथ भी वक्त बिताना शुरू किया. वहीं कपल ने यह भी कहा कि भले ही वह पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के राज जाहिर कर रही हैं, लेकिन वे अपनी लाइफस्टाइल को छिपाकर रखने की कोशिश भी करती हैं.