Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

माधुरी दीक्षित ने पति के साथ ‘तम्मा तम्मा’ गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

मुंबई : बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अब वेब सीरीज की दुनिया में भी एंट्री कर ली है. वह जल्द ही संजय कपूर और मानव कौल के साथ ‘द फेम गेम’ सीरीज में नजर आएंगे। बता दें, माधुरी के पति श्रीराम माधव नेने का हाल ही में बर्थडे था जिसे एक्ट्रेस ने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया.

बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। इस बर्थडे पार्टी में माधुरी और उनके पति का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में माधुरी और डॉ. नेने ‘तम्मा तम्मा’ की धुन पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। माधुरी के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है और पति नेने मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

देखें वीडियो –

माधुरी के पति की इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए ये सेलेब्स
इस वीडियो को माधुरी दीक्षित के फैन इंस्टाग्राम अकाउंट @eiphyumadhuri पर पोस्ट किया गया है। जिसमें माधुरी और उनके पति नेने डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. माधुरी के पति की बर्थडे पार्टी में फराह खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, संजय कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इस वीडियो में माधुरी पति के साथ फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने ‘तम्मा तम्मा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. जो इस समय खूब वायरल हो रहा है

Back to top button