मुंबई – क्रिकेट और सिनेमा जगत का हमेशा से गहरा नाता रहा है। कई खिलाड़ियों ने सिनेमा के हस्तियों से रिश्ता जोड़ा है। इन सब के बीच विवाद के कई मामले भी सामने आए हैं। वहीं इस बार पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ एक्ट्रेस वीना मलिक के बीच रोमांस को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई।
भारत में प्रसारित होने वाली ’बिग बॉस’ नजर आ चुकी बोल्ड एक्ट्रेस वीना मलिक एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल एक इंटरव्यू में वीना मलिक ने मोहम्मद आसिफ के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए कहा था कि मोहम्मद आसिफ क्रिकेट खेलने से ज्यादा बेहतर मसाज करते थे।
एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘आसिफ क्रिकेट की बजाय पांव के मसाज करने की कला में अधिक माहिर थे.’ वीना मलिक ने कहा था, ‘मोहम्मद आसिफ मेरे लिए असली मर्द थे. मैं खासतौर उन लम्हों को याद करती हूं, जब आसिफ मेरी फुट मसाज किया करते थे. मैं कई बार यह सोचती थी, कि वो क्रिकेटर से ज्यादा बेहतर फुट मसाजर थे’
एक समय था जब दोनों के रिलेशनशीप के चर्चें खूब हो रहे थे। इस बीच साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में मोहम्मद आसिफ का नाम आने के बाद वीना मलिक ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। इस मामले की जांच में कप्तान समेत तीन खिलाड़ी दोषी पाए। जिसके बाद तीनों को जेल हुई। पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर का नाम शामिल था।