x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉबी देओल ने बताया आखिर कब रिलीज होगी Aashram 3


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ‘रेस 3’ (Race 3) से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी की थी, लेकिन उनके दूसरी पारी को असली उड़ान धांसू सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) से मिली. इस वेब सीरीज को लेकर उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. ‘आश्रम’ में अपने जबरदस्त अभिनय की वजह से बॉबी ने लोगों का दिल जीता है. ऐसे में हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडिया.कॉम (India.com) से बात करते हुए बॉबी ने कई सारी खास बातें बताई है. बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि ‘आश्रम सीजन 2’ (Aashram Season 2) की कहानी पर काम चल रहा है और इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं. ऐसे में बॉबी ने अपने आने वाले सीरिज को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं.

हमारे सहयोगी वेबसाइट से बात करते हुए बॉबी ने आश्रम वेब सीरिज कि आलोचना चर्चा का और जब हमने उनसे पूछा कि उनका इसपर क्या रिएश्न है तो इस पर बॉबी ने कहा ‘अगर आश्रम में इतने गलत बातें होती या फिर वो कही से भी गलत होता तो लोगों को बीच वो इतना मशहूर नहीं होता और लोगों ने इसे पसंद किया है. यही कारण है कि ये इतना सफल रहा है. कुछ लोगों को आदत होती है बुरा बोलने की ताकि वो लाइम लाइट में बने रहें’. इसके आगे बात करते हुए बॉबी ने कहा कि ‘प्रकाश जी एक बहुत ही जिम्मदेरा फिल्ममेकर हैं और अगर आप उनका करियर ग्राफ देखेंगे तो आपको समझ आएग कि उन्होंने कई सारे कमाल के मुद्दों पर काम किया है और विवाद काम का ही एक हिस्सा है. इसलिए में निगेटिव चीजों के बारे में ना सोचकर अपने किरदार और काम के बारे में सोच रहा हूं ताकि मैं फिर से लोगों का इंप्रेस कर सकूं.’

बॉबी देओल ने आश्रम की सफलता पर बात करते हुए कहा कि उन्हें ‘यकीन नहीं हो रहा था कि लोगों को उनका ये किरदार इतना पसंद आएगा, क्योंकि वो पहली बार किसी निगेटिव रोल के साथ पर्दे पर आए थे’ . बॉबी ने कहा ‘मुझे कही से नहीं लगा था कि एक निगेविट किरदार इस तरह से पॉजिटव बनकर सामने आएगा. मुझे पता नहीं था कि लोग बाबा के किरदार को इतना प्यार करेंगे और जिस तरह से लोगों ने किरदार को पसंद किया है वो बेहद खास था मेरे लिए’.

आश्रम 3 के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा कि ‘आश्रम का तीसरा नहीं बल्कि दूसरा भाग आएगा, क्योंकि पहले भाग में 2 चैप्टर थे. ऐसे में अब आने वाला दूसरा भाग होगा. यानि की सीजन 2 आएगा 3 नहीं, इसके साथ ही एक्टर ने बताया है कि शूटिंग में देरी हो गई और इसकी वजह है कोरोना वायरस औऱ फिलहाल मुझे इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि हम दोबारा शूटिंग कब शुरू कर रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि शायद हम इसी साल के बीच में काम करें.’

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button