
बेंगलुरू : कर्नाटक की उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल चुका है। हिजाब विवाद का हंगामा इतना तेज हो रहा है कि हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है। हाल ही में कंगना रनौत ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा था। अब हाल ही में कामसूत्र जैसी बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा Sherlyn Chopra ने इस मुद्दे पर अपनी बात कही है.
अपने बोल्ड और हॉट अवतार के लिए जानी जाने वाली शर्लिन चोपड़ा ने हिजाब पहनने को लेकर कहा है कि, “जो लोग हिजाब का पक्ष ले रहे हैं ये दुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं सीधी सी बात है और दुष्टिकरण की राजनीति करना गलत है, उसका पक्ष लेना गलत है.”
“मेरा यह मानना है कि दुष्टिकरण की राजनीति देश की एकता को तोड़ता है और ये गलत है. हमें बढ़ावा देना चाहिए शिक्षा को. मेरी सभी मुसलमान बहनों से गुजारिश है की वो शिक्षा को महत्व दे ताकि सिर्फ जीत हो शिक्षा की.”
दरअसल यह विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ था कर्नाटक के उडुप्पू के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर विमेन में 6 छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन का विरोध किया इसका पुरजोर विरोध करते हुए मामला आगे बढ़ा तो छात्राओं के माता-पिता और अधिक बैठक हुई। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। और अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि इस मामले को लेकर हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.