x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कम बजट में ऐसे मनाएं Valentine Day और अपने पार्टनर को भी कर दें खुश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई : 14 फरवरी यानि कि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन यदि आप कुछ प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है यानि आप पैसों की तंगी को लेकर परेशान हैं तो यहां दिए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं. आप कम बजट में भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं और वैलेंटाइन डे के दिन को खास बना सकते हैं.

1. अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कुक करें
यदि आपका बजट कम है तो ऐसे में आप अपनी पार्टनर को घर पर ही अपने हाथों से कुछ बना हुआ खिला सकते हैं. कुछ ऐसा जो आपने ट्राई ना किया हो. इससे ना केवल आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा बल्कि आपके पार्टनर को स्पेशल फील भी होगा. अगर आप चाहें तो कोई ऐसी डिश भी बना सकते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद हो या उसने कभी ना खाई हो.

2. बालकनी या छत को सजाएं
पैसों की तंगी को लेकर यदि आप बाहर नहीं जा सकते हैं तो आप छत या बालकनी को मोमबत्ती से सजाएं. आप चाहें तो जमीन पर मोटा गद्दा बिछाकर आसपास कैंडल्स जला लें और हल्का-हल्का म्यूजिक भी चला लें. इससे अलग आप ऐसे माहौल में डिनर भी प्लान कर सकते हैं. ये कैंडल लाइट डिनर जैसा एहसास देगा.

3. स्पेशल नोट तैयार करें
अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए मार्केट से मिले ग्रीटिंग कार्ड्स को ना खरीदें. आप अपने हाथों से अपने पार्टनर के लिए कार्ड बनाएं और उस कार्ड पर एक प्यारा सा संदेश भी लिखें, जिससे यह जाहिर हो कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. ऐसा करने से भी आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा.

(याद रखें, यदि आपका पार्टनर आपसे ज्यादा उम्मीदें रख रहा है तो ऐसे में झूठ या दिखावे का सहारा ना लें. अपनी परिस्थिति के बारे में पार्टनर को बताएं, जिससे आपकी सिचुएशन समझकर वह भी आपका साथ निभाए.)

Back to top button