Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अमिताभ बच्चन बने क्रिप्टो किंग, 1.6 करोड रुपए लगा के बना लिए 112 करोड़!

मुंबई : क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) को लेकर भारत में भी युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मी जगत में बल्कि क्रिप्टो (Crypto) की मार्केट (Market) में भी किंग (King) बन चुके हैं। जी हां, अमिताभ बच्चन क्रिप्टो करंसी में मात्र 1.6 करोड़ रुपए निवेश कर 112 करोड रुपए के मालिक बन गए हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन क्रिप्टो में निवेश कर कैसे अमीर बने हैं। साथ ही साथ हम आपको क्रिप्टो के बारे में कई अन्य जानकारी भी देने वाले हैं।

जिस कंपनी में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन पैसे निवेश कर रहे हैं, वह कंपनी सिंगापुर (Singapur) में है और उस कंपनी का नाम मेरिडियन टेक है। पिता और बेटे दोनों मिलकर इस कंपनी में 1.6 करोड़ रुपए निवेश कर चुके हैं। बीते ढाई वर्षो में उन्हें काफी ज्यादा लाभ भी मिला है। मेरिडियन टेक कंपनी को पीटीई लिमिटेड (PTE Ltd) एक माइक्रोपेमेंट प्लेटफार्म Ziddu.com चलाती है।

आप भी कर सकते हैं इस क्रिप्टोकरंसी में निवेश –
अगर आप भी क्रिप्टो में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए अभी बहुत ही ज्यादा अच्छे अच्छे ऑफर हैं। 1 अप्रैल से पहले अगर आप क्रिप्टो में निवेश करते हैं तो आप 30 फ़ीसदी टैक्स से भी दूर रह सकते हैं क्योंकि 1 अप्रैल के बाद से क्रिप्टो में लाभ होने पर सरकार को 30 फ़ीसदी देने होंगे। आप छोटे क्रिप्टो में पैसे निवेश कर इसे डबल कर सकते हैं। डोज कॉइन (Doze Coin) और शीबा इनू (Siba inu) में भारत के लोग ज्यादा पैसा निवेश कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही छोटा कोइन है।

Back to top button