x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बाबू भैया उर्फ़ परेश रावल दिखेंगे गुजराती सिनेमा में, ‘डियर फादर’ का ट्रेलर – देखे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – परेश रावल (Paresh Rawal) का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपने सिनेमाई करियर में कई अलग अलग तरह के किरदार किए हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, परेश रावल ने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में अब परेश रावल के गुजराती फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। करीब 40 साल बाद परेश रावल गुजराती सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। परेश रावल की गुजराती फिल्म ‘डियर फादर’ का ट्रेलर (Dear Father Official Trailer) रिलीज हो गया है। डियर फादर का ट्रेलर दर्शक पसंद कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहाँ एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद से जूझ रहे हैं। जिसमें पिता का किरदार कर रहे परेश का अचानक एक्सीडेंट हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुँचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं, वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है फ़िल्म में और शुरू होती हैं फिल्म की असल कहानी।’ फिल्म को उमंग व्यास ने डायरेक्ट किया है और रतन जैन और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है। इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

परेश ने आगे कहा, ‘मैं सालो से चाहता था कि इस प्ले पर एक फिल्म बने। मैंने बहुत सारे प्ले किए हुए हैं और करता आ रहा हु और उनकी स्क्रिप्ट को फिल्म में साकार भी किया हैं। मैं चाहता था कि इस प्ले की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक और समाज तक पहुंचे और मैं चाहता था कि मैं एक सार्थक और महत्वपूर्ण फिल्म कहानी का हिस्सा बनू जो मेरी मातृ-भाषा मे हो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में इस फिल्म के जरिये वापसी करने का मौका मिला।’ फिल्म में परेश रावल के अलावा मुख्य किरदार में गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन धनानी और एक्ट्रेस मानसी पारेख हैं।

सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म खुद परेश रावल के प्ले ‘डियर फादर’ का फिल्मी वर्जन है, जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी है। गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर प्ले को फिल्म में साकार होते हुए देख एक्टर परेश रावल कहते हैं, ‘डियर फादर जो नाटक हैं,वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं।’

Back to top button