मुंबई – साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा के गानों के लोग दीवाने हो गए हैं. आम लोगों के अलावा सेलेब्स भी फिल्म के गाने पर रील बनाने में लगे हैं. इसी बीच अल्लू की लाडली बेटी अरहा ने भी एक गाने पर रील बनाई है. लेकिन उन्होंने अपने पापा के गानों पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल गाने कच्चा बादाम पर डांस किया है. उन्होंने गाने के हुक स्पेप्टस को भी अच्छे से फॉलो किया है. इस वीडियो के साथ अर्जुन ने लिखा है, मेरा छोटा बादाम अरहा.
बता दें, अब एक बादाम बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शख्स जिस तरीके से गाना गाकर अपने बादाम को बेचता है उसका वहीं अंदाज लोगो का दिल जीत रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. बादाम बेचने वाले शख्स का नाम भुबन बादयाकर है. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर भुबन बादयाकर का वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो साइकिल पर अपने बादाम को रखे हुए हैं और देखते ही देखते तुकबंदी के साथ ‘कच्चा बादाम’ गाना गाने लगते हैं. उनका ये गाना इतना कमाल का है कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा.
उनके इस गाने की खास बात यह है कि हर लाइन में बादाम शब्द आ रहा है. उन्होंने हाथों में कुछ चूड़ियां, मोबाइल और चेन भी ले रखी है. दिखने में भुबन बेहद साधारण से लग रहे हें, लेकिन उनके टैलेंट ने पूरे सोशल मीडिया पर शोर मचा रखा है.